Uncategorized
अपनी नाबालिग पत्नी से 23 साल का युवक चोरी-छुपे मिलने पहुंचा, हाथ-पैर बांध बाल काटे, मुंह काला किया
अपनी नाबालिग पत्नी से 23 साल का युवक चोरी-छुपे मिलने पहुंचा तो गांव वालों ने उसे दबोच लिया। युवक के हाथ-पैर बांध मुंह काला किया और कैंची से बाल काट डाले। युवक के साथ मार-पीट और गाली-गलौज भी की गई। युवक ने बताया कि वह जंवाई है, तब भी उस पर तरस नहीं खाया। पत्नी का गौना नहीं हुआ है। मामला जोधपुर के झंवर थाना इलाके के जोलियाली गांव का है।
झंवर एसएचओ परमेश्वरी देवी ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर हुए तो पुलिस संज्ञान लेकर जोलियाली गांव पहुंची। लेकिन आरोपी फरार हो गए। हालांकि आरोपियों की पहचान कर ली गई। बाल काटने वाले मुख्य आरोपी सरपंच पुत्र सुनील पांचाराम समेत 3 लोगों को शांति भंग की धाराओं में हिरासत में ले लिया गया है।