EducationJalandhar

एस.डी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं  ने बैडमिंटन मैच, जोन-2 में जीत प्राप्त की

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूलजालंधर की छात्राओं  ने बैडमिंटन मैचजोन-2 में जीत प्राप्त की ।

JALANDHAR/ SS CHAHAL

जीबीसी क्लब में जोन-के बैडमिंटन मैच आयोजित किए गएजिसमें पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर की अंडर-19 लड़कियों कृतिका ठाकुरसंजनाजसकरण कौर और चाहत ने भाग लिया और दूसरा स्थान हासिल किया। जिला स्कूल खेलों में चयनित इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जीप्रबंधन समिति के अन्य माननीय सदस्यों एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा मनप्रीत कौर व हरविंदर कौर  (एसिसटेंट प्रोफेसरफिजिकल एजुकेशन) की सराहना की जिन्होंने  विद्यार्थियों को ज़िला स्कूल खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button